दुनियाभर में कोरोना का संक्रमण अब कम होता दिखाई दे रहा है. लेकिन वहीं इन सबके बीच एक चिंताजनक खबर कर्नाटक सामने आई है. राज्य के देवांगेरे जिले में एक 13 साल के बच्चे को पहले कोरोना संक्रमण हुआ, इसके बाद उसका मस्तिष्क निष्क्रिय हो गया. उसका इलाज अस्पताल में कई दिनों तक वेंटिलेटर पर चला. इसके बाद उसके स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार देखने को मिला.
ख़बरों के अनुसार यह मामला कर्नाटक के देवांगेरे जिले में सामने आया है. कोरोना होने के बाद मस्तिष्क के निष्क्रिय होने का ऐसा मामला राज्य में पहला और देश का दूसरा बताया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि 13 साल के बच्चे को एक्यूट नेक्रोटाइजिंग एनसैफैलोपैथी ऑफ चाइल्डहुड हुआ है. वह 8 दिन से अस्पताल में भर्ती है.