इस राज्य में जल्द शुरू होने जा रहे है स्कूल, ये होंगे प्रोटोकॉल के नियम

Mohit
Published on:
school open

कोरोना का कहर देशभर में कम होता दिखाई दे रहा है. कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में देखने को मिला था. जिसके चलते पुरे राज्य में लॉकडाउन घोषित किया गया था. लेकिन अब महाराष्ट्र में संक्रमण कम होने की वजह से सरकार अब स्कूल भी खोलने को लेकर विचार कर रही है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आदेश के प्रशासन यहां कोरोना के हालातों की समीक्षा कर रहा है.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि, “जिन गांवों और कस्बों में लंबे समय से कोरोना वायरस के नए मामले सामने नहीं आए हैं और जहां नए संक्रमण की कोई संभावना नहीं है, वहां स्कूल और कॉलेज फिर से खोलने पर विचार किया जा सकता है. छात्र स्कूलों और कॉलेजों में जाना शुरू कर सकते हैं और महामारी से पहले की तरह कक्षाओं में भाग ले सकते हैं. सीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ऐसे गांवों और कस्बों का आकलन करने का भी निर्देश दिया, जहां स्कूलों और कॉलेजों को फिर से शुरू करने की अनुमति दी जा सकती है.”