जयपुर: देशभर के अनेक राज्यों में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉक डाउन के बीच अनलॉक हुए राजस्थान में गहलोत सरकार ने अब अनलॉक-3 की नई गाइडलाइन जारी की है। इस नई गाइडलाइन के मुताबिक राजस्थान में धार्मिक स्थल खुलेंगे जिसका समय सुबह 5 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है।
शादी समारोह से रोक हटी
अनलॉक 3 की नई गाइडलाइन में शादी समारोह से रोक हटा दी गई है। एक जुलाई से शादी समारोह से रोक हटी। 40 लोग शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे। मैरिज गार्डन,मैरिज हॉल एवं होटल परिसर में शहनाईयां बज सकेंगी। 40 लोगों में ही बैंड बाजे,मेहमान और परिवार के लोग शामिल होंगे। हालांकि डीजे और बारात निकासी की अनुमति नहीं होगी।
शाम 6 बजे तक खुलेंगे सरकारी कार्यालय:
अनलॉक की नई गाइडलाइन के मुताबिक अब सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक सरकारी कार्यालय खुलेंगे। दुकानों, प्रतिष्ठानों के कार्मिकों का कम से कम 60 फीसदी स्टाफ का वैक्सीनेट हो चुका है। ऐसे प्रतिष्ठानों को शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक अतिरिक्त 3घंटे की छूट मिलेगी। वैक्सीनेशन वाले लोगों को पार्कों में शाम 4 बजे से 7 बजे तक जाने की अनुमति होगी। पेट्रोल पम्म्पों का भी समय बढाकर अब सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक कर दिया है।