नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर आई है। कोरोना वैक्सीन बनाने में जुटे दुनियाभर के डॉक्टर्स और वैज्ञानिकों को को कोई सफलता नहीं मिल पाई है लेकिन भारत में एक उम्मीद जागी है। 15 अगस्त को कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीण लांच हो सकती है। इस वैक्सीन को फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है। भारत बायोटेक और आईसीएमआर की तरफ से वैक्सीन लॉन्चिंग संभव है।
हाल ही में कोवैक्सीन को ह्यूमन ट्रायल की इजाजत मिली है। आईसीएमआर की ओर से जारी लेटर के मुताबिक, 7 जुलाई से ह्यूमन ट्रायल के लिए इनरोलमेंट शुरू हो जाएगा। इसके बाद अगर सभी ट्रायल सही हुए थे तो आशा है कि 15 अगस्त तक कोवैक्सीन को लॉन्च किया जा सकता है। सबसे पहले भारत बायोटेक की वैक्सीन मार्केट में आ सकती है।
आईसीएमआर और सभी स्टेकहोल्डर द्वारा जारी लैटर में कहा गया है कि अगर ट्रायल हर चरण में सफल हुआ तो 15 अगस्त तक कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन मार्केट में आ सकती है। आईसीएमआर की ओर से फिलहाल यह अनुमान लगाया गया है।
पिछले दिनों ही हैदराबाद की फार्मा कंपनी भारत बायोटेक ने दावा किया था कि उसे कोवैक्सीन के फेज-1 और फेज-2 के ह्यूमन ट्रायल के लिए डीसीजीआई से हरी झंडी भी मिल गई है। कंपनी ने यह भी कहा है कि ट्रायल का काम जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू किया जाएगा। भारत बायोटेक का वैक्सीन बनाने में पुराना अनुभव है।