लद्दाख: लद्दाख में लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल पर जारी तनाव के बीच शुक्रवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत लेह जाएंगे। जनरल रावत नॉर्दन आर्मी कमांड और 14 कॉर्प्स के अधिकारियों के साथ सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लेह जाने वाले थे लेकिन उनका यह दौरा रद्द हो गया है।
जनरल रावत का लेह दौरा ऐसा समय हो रहा है जब LAC पर भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच में अब तक कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई ठोस नतीजा अब तक नहीं निकला है।
बातचीत के दौर के बीच ही 15 जून को गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों में हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. वहीं चीन ने अपने सैनिकों के हताहत होने का कोई आंकड़ा जारी नहीं किया था।
चीन को जवाब देने के लिए भारत तैयार
बातचीत के साथ-साथ भारत ने चीन को जवाब देने की तैयारी भी कर ली है। भारत ने लद्दाख में स्पेशल फोर्सेज की तैनाती की है. सूत्रों के मुताबिक, देश के अलग-अलग स्थानों से पैरा स्पेशल फोर्स की यूनिट को लद्दाख में ले जाया गया है, जहां वे अभ्यास कर रहे हैं।
स्पेशल फोर्सेज की टुकड़ियों को पूर्वी लद्दाख में तैनात किया गया है। उन्हें उनकी भूमिकाओं के बारे में पूरी तरह से अवगत कराया गया है, जिसे चीन के साथ दुश्मनी बढ़ने पर अंजाम देना पड़ सकता है।