Indore News : इंदौर दाउदी बोहरा समाज ने हुसैनी मोहल्ला बद्री बाग़ कॉलोनी में किया शत प्रतिशत वैक्सीनेशन ।

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 25, 2021

दाउदी बोहरा समाज की 1126 लोगो की आबादी वाला हुसैनी मोहल्ला बद्री बाग़ कॉलोनी के जागरूक समाजजनों ने आज 53 वे धर्मगुरु आली क़दर मुफद्दल सौफुद्दीन मोला (त:उ:श) के आदेश अनुसार समाजजनों ने प्रथमिकता के साथ वैक्सीनेशन करवाया । समाज की सेहत उमूर टीम ने बेहतरीन इन्तिज़ाम करके समाजजनों के लिए वैक्सीनेशन कैम्प लगवाकर वैक्सीन लगवाई वैक्सीनेशन कैम्प में सहयोग करने वाले सेहत उमूर के मेम्बरों ने खिदमत दी,Indore News : इंदौर दाउदी बोहरा समाज ने हुसैनी मोहल्ला बद्री बाग़ कॉलोनी में किया शत प्रतिशत वैक्सीनेशन । जिसमे मुस्तुफा भाई मालवीय मुस्तन भाई मालिक ज़ुल्फ़िक़ार बड़वानी वाला अब्बास ताजपुर वाला अली असग़र जावरा वाला अमीरुद्दीन गौतम पूरा वाला हुसैन गौतनपुरा वाला अली असग़र भोपाल वाला आदि मेम्बरों के प्रयासों से आज बद्री बाग़ कॉलोनी में 18+ 45+ प्लस वाले 565 पुरुष 561 महिलाएं एवं सभी समाजजनों का वैक्सीनेशन पूरा हुआ । वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जा रहा है , स्वास्थ विभाग इंदौर के पूरे अमले का विशेष सहयोग रहा ।