कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद देश में बायो मेडिकल वेस्ट की मात्रा में भी इजाफा हुआ है. ऐसे में मेडिकल कचरे का सही प्रबंधन नहीं होने के चलते कई राज्यों में कोविड-19 संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. इस बात के संकेत हाल ही में आई एक स्टडी में मिले हैं. स्टडी में कई राज्यों के खराब प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी गई है. इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पॉप्युलेशन साइंसेज की तरफ से एक गैप एनालिसिस स्टडी की गई है.
इसमें पता चला है कि महामारी के चलते बायोमेडिकल वेस्ट में काफी बढ़ोतरी हुई है. जबकि, इन्हें खत्म करने की सुविधाओं में पर्याप्त सुधार नहीं हुआ. स्टडी में बताया गया है कि 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से महाराष्ट्र समेत 23 राज्यों में अभी भी वेस्ट को दफनाने का तरीका अपनाया जा रहा है. इस तरीके पर केंद्र ने प्रतिबंध लगाया है.