दुर्लभ: असम में दिखा सफेद हिरण, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 24, 2021

असम के काजीरंगा नेशनल पार्क से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां एक दुर्लभ सफ़ेद हॉंग हिरण को देखा गया है. सोशल मीडिया पर इस हिरण की तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. लोगों का इस सफ़ेद हिरण पर यकीं करना मुश्किल हो रहा है. कुछ यूज़र्स ने इस हिरण की तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्होंने सफेद रंग का हिरण देखा है क्योंकि अमुमन हिरण भूरे रंग के ही देखने को मिलते हैं.

बता दें, इस रेयर हिरण की फोटो IFS अफसर सुंशाता नंदा ने ट्विटर पर शेयर की, जिसे खबर लिखे जाने तक इसे 1500 से अधिक लाइक्स और करीब 150 रीट्वीट मिल चुके हैं. उन्होंने सफेद रंग का हिरण देखा है क्योंकि अमुमन हिरण भूरे रंग के ही देखने को मिलते हैं। बता दें, इस रेयर हिरण की फोटो IFS अफसर सुंशाता नंदा ने ट्विटर पर शेयर की, जिसे खबर लिखे जाने तक इसे 1500 से अधिक लाइक्स और करीब 150 रीट्वीट मिल चुके हैं.”