करीना कपूर आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में रहती है उन्होंने जब से सोशल मीडिया ज्वाइन किया है तब से ही वह लगातार फैंस से जुड़ी हुई है। वह आए दिन कुछ ना कुछ सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करती ही रहती है। जैसा की आप सभी को पता है करीना अभी हाल ही में मां बनी है ऐसे में भी वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव है।
इन दिनों करीना पौराणिक काल की महागाथा में सीता का रोल प्ले करने को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई थी। जिसके बाद अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि करीना कपूर ने सीता का रोल निभाने के लिए 12 करोड़ रुपये की भारी मांग की थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर करीना को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही थीं। इसके बाद फिल्म के मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया जिसमें अब मेकर्स फिल्म में करीना के जगह कंगना रनौत को कास्ट करना चाहते हैं।
जानकारी के मुताबिक, सीता- द इनकार्नेशन के मेकर्स करीना कपूर खान की जगह कंगना रनौत को इस फिल्म में साइन करवाने की सोच रहे है। इसको लेकर फिल्म के राइटर केवी विजयेन्द्र प्रसाद ने कंगना रनौत को फिल्म में लेने की इच्छा जताई है। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड की वीरांगना ही सीता- द इनकार्नेशन में नजर आएंगी।
हालांकि, मेकर्स और कंगना रनौत की तरफ से अबतक इस खबर की पुष्टी नहीं की गई है। बड़ी बात ये है कि करीना कपूर खान का नाम जुड़ रहा है लेकिन मेकर्स ने बेबो को कभी इस फिल्म के लिए अप्रोच किया ही नहीं किया था। ऐसे में केवी विजयेन्द्र प्रसाद को लगता है कि कंगना रनौत इस फिल्म के लिए परफेक्ट च्वाइस रहेंगी। लेकिन मेकर्स ने अभी तक कास्टिंग को लेकर आखिरी फैसला नहीं लिया है। विजयेन्द्र प्रसाद इन दिनों ट्रिपल आर (RRR) में व्यस्त हैं, जिसे उनके बेटे एस.एस. राजामौली ने बनाया है।