आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा अधिक वर्षा के कारण शहर के ऐसे सघन क्षेत्र जहां पर जल जमाव होता है, ऐसे स्थानो में जल निकासी के विकल्पो के संबंध में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, झोनल अधिकारी नागेन्द्रसिंह भदोरिया, सहायक यंत्री सुनिल गुप्ता व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त पाल द्वारा अधिक वर्षा के कारण शहर के ऐसे सघन क्षेत्र जहां पर अकसर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होती है, उनके निरीक्षण के तहत नवरत्न बाग फारेस्ट कालोनी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किस प्रकार से घरो के पीछे बेक लाईनो में अधिक वर्षा के दौरान जल जमाव की स्थिति के कारण घरो के आगे भी पानी जमा हो जाता है और यहां पर जल निकासी हेतु कच्ची नाली भी खोदी गई है, जिससे की अधिक वर्षा के पश्चात जल निकासी आसानी से की जा सकती है।
तिलक नगर में 100 मीटर लाईन डालने के निर्देश
इसके पश्चात आयुक्त पाल द्वारा तिलक नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया, यहां पर क्षेत्रीय रहवासियो से भी चर्चा की गई, रहवासियो ने बताया कि यहां पर एक स्थान पर जल निकासी हेतु लाईन छोटी है, जिसके कारण अधिक वर्षा के दौरान जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होती है। इस पर आयुक्त द्वारा पानी निकासी में सुगमता हो इसको दृष्टिगत रखते हुए, 100 मीटर लंबाई की लाईन डालने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।
इसके पश्चात आयुक्त द्वारा गीता भवन चैराहे का भी निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान चैराहे पर क्रास हो रही स्टाॅम वाॅटर लाईन व सीवरेज लाईन के संबंध में अधिकारियो से जानकारी ली गइ, स्टाॅम वाॅटर लाईन व सीवरेज लाईनो को लगातार चेक करते रहने के साथ ही क्लीयर करने के भी निर्देश दिये गये।
आयुक्त पाल ने बताया कि अधिक वर्षाकाल के दौरान शहर के विभिन्न स्थानो पर जल जमाव की स्थिति से निपटान हेतु समस्त झोनल अधिकारियो द्वारा अपने-अपने झोन क्षेत्रांतर्गत जल निकासी हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है, उन्होने समस्त झोनल अधिकारियो को निर्देश दिये कि वह अपने-अपने झोन क्षेत्रांतर्गत स्थानीय जनप्रतिनिधियो से संपर्क कर क्षेत्र के ऐसे स्थान जहंा पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होती है, ऐसे पाॅइन्ट का निरीक्षण करे तथा वहां पर जल निकासी हेतु आवश्यक कार्यवाही करे, साथ ही आयुक्त द्वारा व जल जमाव व जल निकासी के संबंध में संबधितो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।