तापसी पन्नू पर रंगोली चंदेल ने साधा निशाना, स्टाइल कॉपी का लगाया आरोप

Ayushi
Updated:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल भी आए दिन सुर्ख़ियों में रहती है। अभी हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू पर निशाना साधा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने तापसी को सस्ती कॉपी ठहरा दिया है। ये इसलिए क्योंकि तापसी ने कंगना का स्टाइल कॉपी किया है।

बता दे, रंगोली ने तापसी के साड़ी और सन ग्लास वाली स्टाइलिश फोटो को लेकर निशाना साधा है। कंगना को ग्रेट स्टाइल आइकॉन बताते हुए रंगोली ने एक पोस्ट शेयर कर कहा है कि वह लोगों को प्रेरित करती हैं और वहीं तापसी को उनकी स्टाइल कॉपी करने वाली क्रीपी फैन कहा है। लेकिन थोड़ी ही देर में रंगोली चंदेल ने कुछ सोच कर तापसी का पॉटशॉट हटा दिया। उसके बाद थोड़ा मोडिफाइड तरीके से आलोचना करती हुई पोस्ट शेयर की है।

आपको बता दे, रंगोली चंदेल ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन कंगना के स्टाइल की तारीफ करते हुए कई स्टोरी शेयर की है। जिसमें कंगना साड़ी पहने हुए नजर आ रही है साथ ही सनग्लास लगाए नजर आ रही हैं। इसके साथ रंगोली ने लिखा है कि कंगना सभी के लिए एक ग्रेट स्टाइल आइकॉन हैं।

तापसी पन्नू पर रंगोली चंदेल ने साधा निशाना, स्टाइल कॉपी का लगाया आरोप

इसके बाद एक कंगना के साड़ी वाली फोटोज की कोलॉज शेयर कर लिखा उनका मकसद केवल महिलाओं को साड़ी पहनने के लिए प्रेरित करना है और हमारी हैंडलूम इंडस्ट्री को रिवाइव करना है। इसके आलावा एक और कोलॉज शेयर कर रंगोली ने लिखा यह देखकर मुझे अच्छा लगता है कि यंग वोमेन इससे प्रेरित होकर उन्हें फॉलो कर रही हैं। फिर एक और कोलॉज फोटो शेयर कर लिखा ‘मेरा मतलब देखो उन्हें,कौन उनसे प्रेरित नहीं होगा।

तापसी पन्नू पर रंगोली चंदेल ने साधा निशाना, स्टाइल कॉपी का लगाया आरोप

जानकारी के मुताबिक, रंगोली ने तापसी पन्नू के रशिया के सेंट पीटर्सबर्ग की फोटो की स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसमें तापसी साड़ी पहने और सनग्लास लगाए नजर आ रही हैं। इस पर रंगोली ने लिखा था -लेकिन लेकिन, कंगना के हर चीज के बारे में रिसर्च करने के लिए क्योंकि तुम्हारे पास अपना कोई टैलेंट नहीं है, एक ऑबसेस्सड क्रीपी फैन की तरह कोट्स, लुक, स्टाइल की कॉपी करने वाली और साड़ी को कूल बनाने का दावा करना, मतलब कुछ ज्यादा हो गया न…और फिर कहती हो मुझे सस्ती कॉपी बोला@ taapsee

तापसी पन्नू पर रंगोली चंदेल ने साधा निशाना, स्टाइल कॉपी का लगाया आरोप

इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। वहीं इसकी जगह दूसरा पोस्ट कर लिखा क्रीपी फैन होना भी अच्छा नहीं है जो केवल हर इंटरव्यू और लुक स्टाइल की कॉपी करता है बल्कि पूरे काम करने के मॉडल की कॉपी करता है। साथ ही लीजेंड पर रिमार्क करते हैं। लुक कॉपी करना ठीक है लेकिन ये दावा करना कि साड़ी को कूल बना रही हैं देखकर मुझे आश्चर्य होता है।