सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने इन दिनों सोशल मीडिया पर वापस वापसी की है। वह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव है। लगातार तस्वीरें शेयर कर रही है। अभी हाल ही में उन्होंने अपनी बचपन की तस्वीरें शेयर की है। बताया जा रहा है कि रिया के लिए पिछला साल काफी मुश्किलों से भरा रहा है। ऐसे में खुद को पॉजिटिव रखने की पूरी कोशिश कर रही है। दरअसल, हाल ही में उन्होंने कुछ प्रेरणादायक नोट्स शेयर किए हैं, जो खूब वायरल हो रहे हैं। इसके साथ उन्होंने अपने बचपन की एक तस्वीर भी शेयर की है।
बता दे, पिछले दिनों फादर्स डे और सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतीथि पर पोस्ट करने के बाद उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर प्रेरणादायक नोट्स के साथ अपनी सालों पुरानी एक तस्वीर शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा है कि और बस ऐसी ही… उसने तूफान का सामना किया, क्योंकि हमेशा उजाले से पहले अंधेरा होता है। वहीं उन्होंने अपने बचपन की भी तस्वीर शेयर की है।
इसमें उन्होंने लिखा है कि मुझे लगा कि मां मुझे चलना सिखा रही है, कौन जानता था कि मैं उड़ना सीखूंगी। उनका ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दे, इससे पहले उन्होंने खुद को फौजी की बेटी बताते हुए अपने पापा के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर के साथ एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने मुश्किल समय का भी जिक्र किया था और उसके लिए खेद जताया था।
गौरतलब है कि एक्ट्रेस अब फिल्म ‘चेहरे’ में दिखाई देने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी हैं। इसको डायरेक्शन रुमी जाफरी ने किया है। इसको लेकर एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि फिल्म में उनका काम काफी अच्छा है। इसके अलावा फिल्म के पोस्टर में रिया को शामिल नहीं किया गया है। ट्रेलर में भी सिर्फ उनकी एक झलक दिखाई गई है।