इस देश में वैक्सीनेशन के बाद भी लोग हो रहे कोरोना का शिकार, सरकार ने लिया अब ये फैसला

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 22, 2021

दुनिया में कोरोना वायरस के मामले भले ही कम हो गए हों, लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट नई चुनौती बनते जा रहे हैं. ब्रिटेन के साइंटिफिक एडवायजरी ग्रुप फॉर इमरजेंसी ने सर्दियों में कोरोना की स्थिति गंभीर होने की आशंका जाहिर की है. दूसरी ओर, रूस में अब जिन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, उन्हें दोबारा से वैक्सीन लगाई जाएगी. रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने कहा है कि देश के कई इलाकों में संक्रमण की स्थिति गंभीर है. इसलिए इन इलाकों में फिर से लोगों के टीकाकरण की योजना पर काम किया जा रहा है.

रशियन टाइम्स की रिपोर्ट में ये बात कही गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, मॉस्को में कोरोना के नए केस लगातार बढ़ रहे हैं. रूस में बीते 24 घंटों में 17 हजार 378 नए मामले आए. इस दौरान 440 लोगों की मौत हुई. सोमवार को संसद के निचले सदन में पुतिन ने कहा-‘दुर्भाग्य से कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है.