इंदौर : कोरोना से बचाव के लिये टीका ही कारगर उपाय है। मानव जीवन सुरक्षा के लिये टीकाकरण बेहद मददगार है। इसको देखते हुए 21 जून से शुरू हो रहे टीकाकरण महाअभियान में योगदान के लिये सभी प्रमुख धर्मों के लोग योगदान के लिये स्वैच्छा से आगे आ रहे हैं। विभिन्न धर्मों के प्रमुखों ने नागरिकों से अपील जारी कर आग्रह किया है कि वे टीकाकरण अवश्य करवायें। टीकाकरण करवाकर स्वयं के साथ वे दूसरों के जीवन की सुरक्षा भी कर सकते हैं। यह अभियान किसी एक मजहब, किसी एक जाति अथवा किसी एक वर्ग का नहीं होकर सर्वव्यापी बन रहा है।
शहरकाजी डॉ. इशरत अली ने कहा है कि मैंने वैक्सीन लगवा ली है। मेरे परिवार का भी टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें समझाईस देंगे कि वे वैक्सीन जरूर लगवाएं। उन्हें इसके लिये प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना का एक मात्र बचाव टीकाकरण ही है। उन्होंने अपील की है कि किसी गलतफहमी में नहीं रहें। अफवाहों पर ध्यान नहीं देवें। जब पूरी दुनिया में वैक्सीन लग रहा है तो हमें भी वैक्सीन लगवाना चाहिये।
महामण्डलेश्वर श्री दादू महाराज ने भी शहरवासियों से अनुरोध किया है कि जिस तरह उन्होंने कोरोना से निपटने में सहयोग किया है, उसी तरह भविष्य में भी कोरोना से बचाव के लिये भी आगे आकर सहयोग करें। टीकाकरण अभियान में सक्रिय सहयोग देवें। स्वयं तो टीका लगवाएं ही सही साथ ही दूसरों को भी टीकाकरण के लिये प्रेरित करें। इसी तरह ईश्वर प्रेम आश्रम की श्रीमहंत भक्ति प्रिया ने भी नागरिकों से टीकाकरण के लिये अपील की है। मुफ्ती श्री साबिर अली ने भी अपील करते हुए कहा है कि 21 जून से शुरू होने वाले महाअभियान में सक्रिय योगदान देवें। इस अभियान के अन्तर्गत अपना टीकाकरण जरूर करवायें। इमली साहेब गुरूद्वारा के मुख्य प्रबंधक श्री जगजीत सिंह टुटेजा ने कहा है कि जीवन सुरक्षा के लिये सभी को जल्दी से जल्दी अपना टीकाकरण करवा लेना चाहिये।
टीका लगवाकर कोरोना से छुटकारा पाया जा सकता है। इसी तरह खजराना श्री गणेश मंदिर के श्री अशोक महाराज और रंजीत हनुमान मंदिर के श्री दीपेश व्यास ने नागरिकों से टीकाकरण में सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में भक्तों के टीकाकरण के लिये टीकाकरण केन्द्र बनाया जा रहा है। इसी प्रकार श्री विशप चाको ने कहा है कि सभी चर्च में टीकाकरण के लिये जानकारी दी गई है। अभियान की जानकारी देते हुए आग्रह किया जा रहा है कि वे 21 जून को अपना टीकाकरण जरूर करवायें। इसी तरह मिशनरी द्वारा संचालित स्कूलों के बच्चों के पालकों को भी टीकाकरण के लिये प्रेरित किया जा रहा है।