आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि 21 जून को शहर के विभिन्न स्थानों पर वैक्सीनेशन महापर्व हेतु सेंटर बनाए गए हैं वैक्सीनेशन सेंटर पर आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा रविंद्र नाट्य ग्रह में जिला प्रशासन निगम प्रशासन के साथ इंदौर जिले की विभिन्न शासकीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हिमांशु सिंह, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, अपर आयुक्त संदीप सोनी, अभय राजनगांवकर अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए इंदौर जिले में 21 जून को मनाया जा रहा है वैक्सीनेशन महा अभियान को महा पर्व के रूप में मनाने हेतु समस्त अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वैक्सीनेशन सेंटर में व्यापक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
जोन अंतर्गत स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर पेयजल, स्वल्पाहार व भोजन, के साथ ही टेंट एवं बैठक की व्यवस्था-आयुक्त
आयुक्त सूची पाल ने बताया कि 21 जून को आयोजित वैक्सीनेशन महापर्व के दौरान 18+, 45+, 60+ के नागरिकों को वैक्सीनेशन का प्रथम व द्वितीय डोज लगाने का कार्य शहर के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में किया जाएगा सेंटर पर आने वाले नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल, टेंट, छाया एवं बैठने की व्यवस्था की गई है।
आयुक्त ने बताया कि जॉन क्षेत्र में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर मां अहिल्या जी की तस्वीर रखी जाएगी जहां पर प्रातःकाल में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने नजदीकी सेंटर पर मां अहिल्या जी की चित्र पर माला अर्पित कर सेंटर का शुभारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही झोन क्षेत्र अंतर्गत में आने वाले वैक्सीनेशन सेंटर पर उपस्थित स्टाफ के लिए पेयजल, स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था निगम द्वारा की गई है।
निगम अधिकारियों को भी दी वैक्सीनेशन हेतु रजिस्ट्रेशन की ट्रेनिंग
आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि वैक्सीनेशन महापर्व के दौरान जॉन क्षेत्र में आने वाले वैक्सीनेशन सेंटर पर अकसिमक स्थिति में वैक्सीनेशन हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए निगम के समस्त जोन नियंत्रण करता अधिकारी, जोनल अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी, सीएसआई, बिल कलेक्टर व अन्य को वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के संबंध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। प्रेजेंटेशन में बताया गया कि किस प्रकार से वैक्सीनेशन हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के दौरान क्या-क्या जानकारी फील करना है और किस तरह से नागरिकों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करना है।