इंदौर : वर्ष 2012 से हर वर्ष माउंट लिटेरा जी स्कूल इंदौर का स्थापना दिवस मनाया जाता है और इस अवसर पर प्रबंधन द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है l इस कड़ी में इस वर्ष भी माउंट लिटेरा जी स्कूल इंदौर द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया l जिसमे में सभी आदरणीय गणमान्य व्यक्तियों एवं शिक्षकों ने एक साथ कोविड काल में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी।
सभी सम्मानित गणमान्य व्यक्तियो, शिक्षाविद् मुख्य अतिथि – पी.एस. दीक्षित, प्रबंध निदेशक-. मयंक राज सिंह भदौरिया, इंडेक्स ग्रुप के एडिशनल डायरेक्टर आरसी यादव, सीईओ रूपेश वर्मा और प्राचार्य . मनोज बाजपेयी की उपस्थिति में स्थापना दिवस 18 जून को बहुत जोश और उत्साह के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मयंक राज सिंह भदौरिया ने कहा कि- कोरोना महामारी में यह समय सभी के लिए चुनोतीपूर्ण रहा है और जिसमे सभी शिक्षकों ने अपना कर्तव्य पूरी इमानदारी से तो किया ही साथ ही अपने परिवार का भी ख्याल रखा जिसके लिए वे बधाई के पात्र है l आज माउंट लिटेरा जी स्कूल इंदौर के स्थापना दिवस के अवसर पर में सभी साथियों और बच्चो को बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ की सभी स्वस्थ और सुरक्षित रहकर अपने परिवार का भी ख्याल रखेंगे l
कोविड-19 महामारी की स्थिति और बीमारी की संक्रामक प्रकृति को देखते हुए , संस्थान का पूरा परिवार जिसमें प्रबंधन कर्मचारी, छात्र और अभिभावक शामिल हैं, प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए ऑफ़लाइन और ऑनलाइन के माध्यम से एकत्र हुए।
दीप प्रज्ज्वलन, प्रार्थना के बाद प्रधानाचार्य मनोज बाजपेयी का संबोधन हुआ जिसमें उन्होंने इस उपलब्धि पर सभी को बधाई दी और स्कूल के लिए अपने दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला और स्कूल के लिए उन्होंने अपने विजन को साझा करने के लिए अपनी योजनाओं पर जोर दिया, और साथ ही सभी का मनोबल को बढ़ाया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसके बाद गायत्री यज्ञ किया गया।
समारोह का समापन मुख्य अतिथि पी.एस.दीक्षित, एमडी भदौरिया और प्राचार्य मनोज बाजपेयी के प्रेरक भाषण के साथ हुआ।