इंदौर में अनूठी पहल, डाक से होगा अस्थि विसर्जन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 18, 2021

इंदौर : शहर इंदौर में वैसे तो आपने आये दिन कोरोना महामारी के दौरान कई अजीबों- गरीब किस्से होते हुए देते या सूने होंगे साथ ही देखा होगा इस महामारी के विशाल प्रलय के दौरान कई लोग मदद के लिए आगे आते हुए देखे गए।

इसी कड़ी में इंदौर से  अनूठी पहल की खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक शहर में अब डाक विभाग के जरिए अस्थि विसर्जन होगा ।बताया जा रहा है डाक विभाग ने अस्थि विसर्जन के लिए ये योजना शुरू की है।

मिली जानकारी के मुताबिक अब स्पीड पोस्ट के माध्यम से आस्थि कलश पहुंचा सकते हैं जिसके बाद हरिद्वार, गया, प्रयागराज और बनारस में विधि विधान से गंगा में होगा अस्थि विसर्जन। और ओम दिव्य दर्शन सेवा संस्थान के माध्यम से होगी पूरी प्रकिया। जानकारी के लिए आप अस्थि विसर्जन की पूरी प्रोसेस लिंक के माध्यम से देख सकते हैं ऑनलाइन।।।