बिहार के दरभंगा के रेलवे स्टेशन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां आज यानी शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर ट्रैन में आए पार्सल में जोरदार धमाका हो गया. धमाके के बाद स्टेशन पर काफी हंगामा मच गया. ऐसा बताया जा रहा है यह धमाका हुए पार्सल को सिकंदरबाद से लाया जा रहा था. हालांकि इस हादसे के दौरान कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है.
हालात पर काबू पाते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, सिकंदराबाद से ट्रेन में दरभंगा स्टेशन पर आए एक पार्सल में गुरुवार को धमाका होने से भगदड़ मच गई. यह धमाका कपड़ों के एक बंडल में हुआ था, जिससे कपड़े जल गए। खबर मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे.
वहीं, रेल डीवाईएसपी नवीन कुमार भी दरभंगा स्टेशन पर पहुंच गए. जब पार्सल को खोला गया तो उसमें कपड़े निकले, जो धमाके की वजह से जल गए थे। उन कपड़ों के बीच एक शीशी मिली. रेलवे पुलिस को शक है कि इस शीशी में कुछ ऐसा केमिकल था, जिससे धमाका हुआ.