शुभेंदु से हार ममता को नहीं मंजूर, HC में दाखिल की याचिका

Shivani Rathore
Updated on:

कोलकाता: बीते दिनों हुए नंदीग्राम चुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को करारी हार मिली थी, जिसे वह अब तक नहीं पचा पा रही है। उन्होंने चुनाव परिणामों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कोलकाता हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है। बता दें कि नंदीग्राम सीट से सीएम ममता बनर्जी को बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से 1956 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।

गौरतलब है कि शुभेंदु अधिकारी को नंदीग्राम में 110764 वोट मिले थे. जबकि ममता बनर्जी को 108808 वोट मिले. तब सीएम ममता बनर्जी ने मतगणना और चुनाव करवाने में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि वह कोर्ट जाएंगी।

शुभेंदु अधिकारी विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद सीएम ममता ने भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम सीट से लड़ने का एलान किया था। चुनाव प्रचार के दौरान सभी की नजरें इसी हाई प्रोफाइल सीट पर टिकी थी. मतगणना के दिन भी सीएम ममता बनर्जी पोलिंग बूथ पर डटीं रहीं।

बंगाल चुनाव में टीएमसी ने एतिहासिक जीत हासिल की थी. टीएमसी ने 213, बीजेपी ने 77 और अन्य ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालांकि ममता बनर्जी को नंदीग्राम सीट से हार का सामना करना पड़ा था. जो अब तक ममता बनर्जी हजम नहीं कर पा रही है।