दिल्ली समेत इन राज्यों में देर रात गरजे बादल, 24 घंटे में तेज बारिश का अलर्ट जारी

Mohit
Published on:

बुधवार की देर रात मौसम ने अचानक अपनी करवट बदल ली है. देशभर के कुछ राज्यों बुधवार को तेज बारिश हुई. जानकारी के अनुसार, बारिश का असर दिल्ली, मुंबई, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में देखने को मिला है. वहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि मानसून दिल्ली कब पहुंचेगा.

दिल्ली में पहुंचने से पहले अगले पांच छह दिनों में मानसून पश्चिमी उत्तर प्रदेश पहुंचेगा. दूसरी ओर बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से और पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 4-5 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, दक्षिण कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं.