PM मोदी के साथ शिवराज ने की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 16, 2021

भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बैठक 1 घंटे 20 मिनट चली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन सदैव मिला है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी मैन आफ आइडियाज है, प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में विकास कार्यो को और तेजी के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।

आज प्रधानमंत्री जी के साथ भेंट हुई है। राज्य के विकास के अनेक मुद्दे, जनकल्याण के मुद्दे, कोरोना कंट्रोल करना, वैक्सीनेशन अभियान सहित अनेक विषयों पर उनसे चर्चा हुई है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन के प्रकाश में और तेजी से कामों को आगे बढ़ा पाऊंगा । मध्यप्रदेश में 21 जून से वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत की जाएगी ।