इंदौर : बिजली सेवा 24 घंटे, सातों दिन की सेवा है। गुणवत्तापूर्ण बिजली वितरण एवं उपभोक्ताओं को दिए गए बिलों की समय पर वसूली बहुत जरूरी है। राजस्व संग्रहण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिजली वितरण एवं राजस्व संग्रहण प्रत्येक कर्मचारी, अधिकारी का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है।
मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने झाबुआ के सर्किट हाउस में मंगलवार को उक्त निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में किसानों की बिजली मामले में काफी मदद की जा रही है। जिले के 36 हजार 500 अजा, जजा किसानों सिंचाई के लिए करोड़ों रूपए की सब्सिडी सरकार प्रदान करती है। श्री तोमर ने कहा कि प्रत्येक बिजली वितरण केंद्र में बिजली उपभोक्ता की शिकायतों का समय पर समाधान हो, मौसम बिगड़ने से यदि बिजली आपूर्ति प्रभावित हो तो समय पर सुधार कार्य हो।
उन्होंने कहा कि बिजली का अच्छा वितरण एवं बिलों की वसूली के प्रति प्रत्येक कर्मचारी, अधिकारी ईमानदारी से कार्य करे। राजस्व संग्रहण विलंबित न हो, इसके लिए दैनिक लक्ष्य बनाकर उसे प्राप्त किया जाए, बिजली शिकायतों का निराकरण, नए कार्यों, सुधार कार्यों, क्षमता वृद्धि आदि की जानकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को दी जाए, ताकि उन्हें उनके क्षेत्र की बिजली संबंधी जानकारी हो। इससे हमारे प्रति उनकी सोच सकारात्मक होगी।
उन्होंने ज्यादा लाइन लास वाले क्षेत्र / फीडर चिन्हिंत कर लास घटाने, बिलिंग दक्षता बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान झाबुआ के अधीक्षण यंत्री श्री पीएस ठाकुर, कार्यपालन यंत्री श्री सुखदेव मंडलोई आदि ने भी अपने कार्यक्षेत्र का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने प्रत्येक बिजली वितरण केंद्र प्रभारी से चर्चा की।
कलेक्टर ने की भेंट
प्रबंध निदेशक श्री तोमर से झाबुआ कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने भी सर्किट हाउस में भेंट की। इस दौरान बिजली संबंधी विभिन्न योजनाओं, नए कार्यों आदि की जानकारी सांझा की गई।