इंदौर। सुधीर आसनानी भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर नियुक्त ..”
BCCI द्वारा यह नियुक्ति श्रीलंका दौरे हेतु की गई है ..
इससे पहले अनंत वागेश कानमडीकर, संजय जगदाले तथा डॉ एमके भार्गव टीम इंडिया के मैनेजर बन चुके है। आसनानी इंदौर से चौथे चौथे मैनेजर के रूप नियुक्त हुए है।
आसनानी वन डे , आईपीएल में मैदानी अम्पायरिंग के अलावा टीवी ( थर्ड अम्पायर)अम्पायरिंग भी कर चुके है ।