इंडेक्स परिवार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी जो इस महामारी में हमें छोड़कर चले गए

Ayushi
Updated on:

इंदौर: कोरोना महामारी ने बहुत से अपनों को छीन लिया। किसी ने दोस्त, किसी ने पिता तो किसी ने अपने रिश्तेदार को खो दिया। महामारी ने अपनों से दूर कर सिर्फ उनकी स्मृतियां दी है। अभी भी कई लोग ऐसे हैं, जो इस संक्रमण से जूझ रहे हैं। लेकिन इस दौरान भी कोरोना वॉरियर्स लोगों का जीवन बचाने में लगे रहे हैं और अभी भी उनका सराहनीय प्रयास जारी है। शहर के प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थान इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोरोना महामारी से जिनका निधन हो गया है, उन सभी मृत आत्माओं को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

सोमवार, 14 जून को इंडेक्स अस्पताल परिसर में डॉक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिकल डिपार्टमेंट, सफाई कर्मी के साथ ही सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने उपस्थित होकर कोरोना महामारी के कारण इस दुनिया को छोड़कर जाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके परिजनों को सांत्वना दी। इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया, एडिशन डायरेक्टर आर सी यादव, चीफ कॉर्डिनेटर कोविड डॉ दीप्ति सिंह हाड़ा, डॉ. जी एस पटेल (डीन – आई एम सी), डॉ. एस नारंग (प्रो चांसलर – मालवांचल यूनिवर्सिटी), डॉ. एस जी सोलोमन (प्रिंसीपल – नर्सिंग कॉलेज), नर्सिंग इंचार्ज डॉ. मन्नू कुट्टपन, डॉ. सुधीर मौर्या, डॉ. रविजा प्रसाद, डॉ. अजय सिंह ठाकुर, शिवम सिंह राजावत (असिस्टेंट रजिस्ट्रार – मालवांचल यूनिवर्सिटी), डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ अर्जुन सिंह दांगी, हॉस्पिटिलिटी इंचार्ज अंकित चौधरी, सिक्योरिटी इंचार्ज तेज बहादुर सिंह भदौरिया, एम्बुलेंस इंचार्ज राजेश मोदी, वॉटर इंचार्ज अर्जुन दांगी, ऑक्सीजन इंचार्ज मणि भूषण सिंह आदि लोगों ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सभी के द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया।

इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया ने कहा कि “कोरोना महामारी के कारण बहुत से अपने लोग असमय इस लोक से विदा हो गए। हमारी ईश्वर से अब यही प्रार्थना है कि कोरोना से देश और दुनिया में अब कोई क्षति न हो। सभी सुखी रहे और सभी को बेहतर स्वास्थ्य मिले।”