केजरीवाल का बड़ा ऐलान, गुजरात में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 14, 2021
Arvind Kejriwal

गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव प्रस्‍तावित हैं। जिसको लेकर अभी से ही राजनीतिक सरगर्मियां हुई है। वहीं आज आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में ये घोषणा की है कि 2022 में आप गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेगी। बता दे, अहमदाबाद में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान उन्‍होंने ये भी दावा किया है कि उनके पार्टी उम्‍मीदवार सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। दरअसल, सोमवार को अपने गुजरात दौरे से पहले रविवार को सीएम केजरीवाल ने रविवार को गुजराती भाषा में ट्वीट किया था।

इसमें उन्‍होंने कहा था, राज्‍य में अब बदलाव होगा। मैं कल गुजरात आ रहा हूं और राज्‍य के लोगों से मिलूंगा। बता दे, गुजरात चुनाव को लेकर सभी पार्टियां पाटीदार समाज को भी साथ लाने की जुगत में लगी हुई हैं। दरअसल, रविवार को कागवड के खोडलधाम में पाटीदार समाज के प्रमुखों की बैठक भी हुई थी। ऐसे में इस बैठक में तय किया गया है कि राज्‍य का अगला मुख्यमंत्री पाटीदार होना चाहिए।

जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी भी इस समय प्रदेश में सक्रिय भूमिका में है। इन दिनों वह पाटीदार समाज को साधने के लिए हार्दिक पटेल को अपना चुनावी चेहरा बनाने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि भविष्‍य में हार्दिक पटेल के आप में शामिल होना भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा 2021 में सूरत नगर पालिका की 120 में से 27 सीटें जीतने के बाद अरविंद केजरीवाल का गुजरात का दूसरा दौरा है। आम आदमी पार्टी ने हर निकाय के लिए अपने प्रत्‍याशी उतारे थे। उन्‍होंने आश्रम रोड में एक पार्टी ऑफिस का उद्घाटन भी किया था।