अंतर्राज्यीय बस सेवा का संचालन 15 जून तक रद्द

Shivani Rathore
Published on:
Bus

भोपाल : परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिये चार राज्यों में अंतर्राज्यीय बस सेवा का आवागमन 15 जून तक के लिये स्थगित किया गया है। परिवहन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बस सेवाओं का संचालन पूरी तरह से रोका गया है।

पहले यह अवधि 7 जून तक बढ़ाई गई थी। अब इसमें 15 जून तक की वृद्धि की गई है। 15 जून तक न तो इन राज्यों से बसें आयेंगी और न ही जायेंगी।