देश अब धीरे धीरे कोरोना की दूसरी लहर से उभरने लगा है ऐसे में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की जनता को संबोधित करते हुए एक बड़ा एलान किया है, इस साल कोरोना संकट में योग दिवस के दिन 21 जून से देश में 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को भारत सरकार द्वारा मुफ्त वैक्सीन लगाई जाए, PM ने अपने एलान में ये साफ़ कह दिया है कि राज्यों से वैक्सीनेशन का काम वापस लिया जाएगा और अब केंद्र सरकार ही ये काम करेगी।
बच्चों की वैक्सीन को लेकर कही ये बात-
आज पीएम ने जनता को संबोधित करने के दौरान बच्चों पर संक्रमण के प्रभाव को लेकर भी चिंता जताई है, साथ ही बच्चो के लिए वैक्सीन को लेकर उन्होंने कहा है कि – “इसके लिए दो वैक्सीन का परीक्षण देश में चल रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों को लेकर चिंता जताई गई है, इस दिशा में दो वैक्सीन का ट्रायल तेजी से चल रहा है, इसके अलावा देश में एक नेजल वैक्सीन पर रिसर्ज जारी है, इसे सीरींज से न देकर नाक में स्प्रे किया जाएगा, देश को अगर निकट भविष्य में इसमें सफलता मिलती है, तो इससे देश की वैक्सीन वाली स्थिति में और तेजी आएगी।”
7 कंपनियां बना रही वैक्सीन-
साथ ही वैक्सीन के निर्माण को लेकर आगे पीएम ने कहा कि “आने वाले दिनों में वैक्सीन की सप्लाई और भी ज्यादा बढ़ने वाली है, आज देश में 7 कंपनियां विभिन्न प्रकार की वैक्सीन का प्रोडक्शन कर रही है, तीन और वैक्सीन का एडवांस ट्रायल चल रहा है, दूसरे देशों से भी वैक्सीन खरीदने की प्रक्रिया तेज की जा रही है।”
साथ ही पीएम मोदी ने आगे अपने संबोधन में कहा कि – “पोलियो की वैक्सीन हो, चेचक की वैक्सीन हो, हेपेटाइटिस बी की वैक्सीन हो, इनके लिए देशवासियों ने दशकों तक इंतजार किया था, 2014 में जब देशवासियों ने हमें सेवा का अवसर दिया तो भारत में वैक्सीनेशन का कवरेज सिर्फ 60 प्रतिशत के आसपास था, हमारी दृष्टि में ये चिंता की बात थी, जिस रफ्तार से भारत का टीकाकरण चल रहा था, उस हिसाब से देश को शत-प्रतिशत टीकाकरण कवरेज का लक्ष्य हासिल करने में करीब 40 साल लग जाते, हमने इस समस्या के समाधान के लिए मिशन इंद्रधनुष को शुरू किया।”