इंदौर : इंदौर जिले में लॉक डाउन के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जो राहत देने वाली है। दरअसल, इंदौर 7 जून से अनलॉक होने जा रहा है जिसके अंतर्गत मिलेंगी ये सुविधाएं..
– चोइथराम मंडी में सिर्फ प्याज मिलेंगे।
– अनाज मंडियों में कोविड प्रोटोकाल का पालन कर होगी खरीदी बिक्री।
– मोटर पम्प रिपेयरिंग दुकानें खुलेंगी।
– स्टेशनरी, थोक कॉपी किताबों की दुकान 5 दिन खुलेंगी।
– खेरची किराना दुकानें अब सोमवार से शनिवार तक खुलेंगी।
– थोक बाजारों की किराना दुकान सिर्फ 5 दिन खुलेंगी।
– अंडा, चिकन भी सप्ताह में 6 दिन मिलेगा।
– नाई घर आकर बनाएंगे दाढ़ी कटिंग।
– निर्माण कार्य सप्ताह में 6 दिन होंगे।
– सीए, सीएस, टैक्स कंसल्टेंट, व्यापारियों, कंस्ट्रक्शन, ट्रांसपोर्ट के ऑफिस एवं गोडाउन खुलेंगे।
– फोटो ग्राफर की दुकान खुलेगी, फोटो फ्रेम बन सकेंगे।