भोपाल : चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मिलने पहुंचे जूनियर डॉक्टर्स। जूनियर और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के बीच बातचीत रही विफल। जूनियर डॉक्टरों की मांग, जब तक लिखित आदेश जारी नहीं हो जाते, तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे। जूनियर डॉक्टरों से मुलाकात के बाद बोले चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग।
बिना वक्त लिए मुझसे मिलने आए थे जुड़ा के पदाधिकारी। मैं अपना काम छोड़कर उनसे मिलने आया। हड़ताल खत्म करें जूनियर डॉक्टर। हम सब हाईकोर्ट के आदेश से बंधे हुए हैं। हम सबको मिलकर समाज की सेवा करनी चाहिए हाई कोर्ट के निर्णय का पालन हो। हाईकोर्ट के आदेश का पालन करें जूनियर डॉक्टर्स।
महामारी के वक्त हठधर्मिता दिखाने का संदेश नहीं जाना चाहिए। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के संरक्षक अरविंद मीणा का बयान, मंत्री जी अपना वादा निभाए। हम आंदोलन खत्म करने के लिए मंत्री जी से मिलने आए हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने हड़ताल खत्म करने की अपील की हैं।
मंत्री जी ने अभी भी हमारी बातें नहीं मानी है कि जिससे कि वह आर्डर जल्द से जल्द निकल सके। यदि हमारी बातें मान ली गई हैं तो वह आर्डर कहां है। जूनियर डॉक्टर मरीजों की सेवा करना चाहते हैं। मंत्री जी अपना वादा निभाए और आदेश दे और हम अपना काम पर लौट सकें। जब तक मंत्री जी अपना वादा नहीं निभाते हैं तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।