इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आज सिटी बस ऑफिस में ड्रेनेज चेंबर एवं स्टॉर्म वाटर लाइन सफाई की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में अपर आयुक्त आयुक्त श्री संदीप सोनी ,अधीक्षण यंत्री श्री सुनील गुप्ता ,समस्त ड्रेनेज जोनल सुपरवाइजर समस्त दरोगा एवं अन्य उपस्थित थे।
आयुक्त द्वारा समीक्षा के दौरान सुपरवाइजर से जोनवार एवं वार्डवार ड्रेनेज चेंबर एवं स्टॉर्म वाटर लाइन सफाई की जानकारी ली गई। आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि 20 जून के पूर्व उनके कार्य क्षेत्र में आने वाले सभी ड्रेनेज चेंबर एवं स्टॉर्म वाटर लाइन की सफाई सुनिश्चित कर लेवे यह भी निर्देश दिए कि दो दिवस में उनके कार्य क्षेत्र में जितने भी चेंबर हैं उनके ढक्कन पूरी तरह से लगे हुए हैं तथा अच्छी अवस्था में लगे हो यदि कहीं पर चेंबर का ढक्कन नहीं है या टूट फूट रहा है तो उसकी जानकारी लिखित में जोनल अधिकारी को दें ताकि चेंबर का ढक्कन लगाया जा सके या फिर उसे बदला जा सके।
इसके साथ ही आयुक्त द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि निगम द्वारा नाला ट्रैपिंग कार्य के दौरान जितने भी घरों से सीवरेज का पानी निकलता था उसे टैपिंग करके एसटीपी पर पहुंचाया गया है ऐसी स्थिति मे पूर्ण रूप से यह सुनिश्चित करें कि बारिश का पानी स्टॉर्म वाटर लाइन या नेचुरल फ्लो के माध्यम से ही नदी अथवा नाले में निकासी हो।
साथ ही यदि कोई नेचुरल फ्लो को अतिक्रमण करके या दीवाल वगैरह बनाकर रोका गया हो तो उसकी भी जानकारी जोनल अधिकारी को देवे ताकि उसका निराकरण किया जा सके यह सुनिश्चित करें कि बरसात का पानी ड्रेनेज लाइन से नहीं जाकर केवल स्टॉर्म वाटर लाइन या नेचुरल फ्लो से ही पानी की निकासी हो।