भोपाल: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज की कीमत

Ayushi
Published on:
petrol-diesel

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी हुई है। बताया जा रहा है कि एक बार फिर तेल के दाम में वृद्धि हुई है भोपाल में पेट्रोल के दाम में 30 पैसे और डीजल के दाम में 32 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। दरअसल, भोपाल में पेट्रोल के दाम 103.23 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.56 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं।

बता दे, सिर्फ जून में ही 6 दिन में पेट्रोल और डीजल के दाम तीन बार बढ़ाए गए है। ऐसे में मई से लेकर अब तक पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने पर नजर डालें तो मई से लेकर 6 जून तक कुल 17 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए है। अब तक हर दूसरे दिन दामों में बढ़ोतरी हो रही है।

जानकारी के मुताबिक, 1 मई को पेट्रोल 98 रुपए 39 पैसे था, जो 31 मई को 102 रुपए 4 पैसे हो गया है। दरअसल, पेट्रोल में जहां अब तक 4 रुपए से ज्यादा तो, वहीं डीजल में भी करीब 5 रुपए की वृद्धि हुई है। वहीं एक जून को पेट्रोल 102 रुपए 67 था और डीजल 93 रुपए 95 पैसे था जो कि अब दोनों के दाम रिकॉर्ड स्तर पर बने हुए हैं। मई में 17 बार और जून में अब तक 3 बार रेट बढ़ाए जा चुके हैं।