J&K: महिला सरपंच के घर के बाहर हुआ रहस्यमय धमाका, एक्शन में पुलिस

Mohit
Published:

जम्मू संभाग के राजोरी जिले में एक महिला सरपंच के घर के बाहर रहस्यमयी धमाका हुआ है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सरपंच ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बता दें कि जिले के अंद्रेला गांव में एक सरपंच के घर के बाहर देर रात एक रहस्यमयी कम तीव्रता वाला विस्फोट हुआ. जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में घर की दीवार और पास में खड़ी एक मोटरसाइकिल को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.