Indore News: कोरोना से बचाव के लिए BJP दल का एक्शन, भीड़ वाले इलाकों पर करेंगे जन-जागरण

Mohit
Published on:

इंदौर: सेवा ही संगठन अभियान 2 के तहत नगर में कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए वृहद स्तर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा भीड़ वाले स्थानों पर जन-जागरण अभियान चलाया जायेगा।

इस अभियान को व्यवस्था अनुरूप चलाने के लिए आज भारतीय जनता पार्टी कोर ग्रुप, नगर पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की आवश्यक वर्चुअल बैठक भाजपा वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे, बाबूसिंह रघुवंशी, संभागीय संगठनमंत्री जयपालसिंह चावड़ा, सांसद शंकर लालवानी, केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार, नगर एवं जिले के प्रभारी, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, श्रीमती मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता, गोपीकृष्ण नेमा, मधु वर्मा, उमेश शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुई।

वर्चुअल बैठक में नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि मा. मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं मा. प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा के आव्हान पर नगर व जिले में आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सभी विधानसभाओं, मंडलों, वार्ड एवं बूथ स्तर तक के सभी ऐसे स्थान जहां पर आमजन की भीड़ एकत्रित होती है, ऐसे सभी स्थानों पर हम सभी को दो-दो की संख्या में पहुंचकर जन-जागरण अभियान चलाना है, और उन सभी लोगों से मास्क लगाने का आग्रह करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए 2 गज की दूरी बनाए रखने का आग्रह करना है। साथ ही दुकानदार, व्यापारी भाइयों से भी मास्क लगाने का विशेष आग्रह करते हुए कोरोना संक्रमण से स्वयं को बचाने एवं ग्राहकों को भी संक्रमित नहीं होने देने का निवेदन करना है।

सांसद शंकर लालवानी ने बैठक में कहा कि जन-जागरण अभियान के साथ वैक्सीनेशन कराने के लिए आमजन को प्रेरित करते हुए शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो जाये, इस हेतु हम सभी कार्य करेंगे।

केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि अभी तक हम सभी ने विकट परिस्थिति में कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा आमजन को इस महामारी से बचाने का कार्य किया है। कोरोना अभी गया नहीं है, यह वापस ना हो इस हेतु आमजन के बीच पहुंचकर हमें जन जागरण अभियान लगातार चलाना होगा, और जनता से आग्रहपूर्वक कहना है कि इस महामारी से बचने के लिए मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग 2 गज की दूरी का पालन करना है।

संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन का उद्देश्य ही सेवा करना है। जिस तरीके से हमारे संगठन के सभी जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने विपरीत परिस्थिति में आमजन के बीच कार्य करते हुए इस संक्रमण को बहुत कुछ हद तक कम किया है। सेवा ही संगठन अभियान 2 के अंतर्गत हमारे कार्यकर्ताओं के द्वारा आमजन के बीच निरंतर सेवा कार्य किए जा रहे हैं। अभी कुछ दिन और हमें जब तक इस महामारी से निजात नहीं मिल जाये, आमजन के बीच सेवा कार्य जारी रखना होगा। जनता के बीच जन जागरण अभियान चलाते हुए मास्क लगाने एवं 2 गज की दूरी का पालन करने का आग्रह करना होगा।
इस वर्चुअल बैठक का संचालन आईटी सेल के संभाग प्रभारी विक्की मित्तल ने किया। एवं अंत में आभार भाजपा नगर उपाध्यक्ष कमल बाघेला ने माना।

देवकीनंदन तिवारी