मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि अगले 24 घंटे में मानसून तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक के तटीय इलाकों तक पहुंच जाएगा. शनिवार को केरल के शेष हिस्सों, लक्षद्वीप के कई हिस्सों में भी तेज बारिश होने के आसार हैं.
इसके साथ ही मानसून की पहुंच दक्षिण के अधिकतर हिस्से में हो जाएगा। वहीं मुंबई पहुंचने में मानसून को दो से तीन दिन लग सकते हैं. मौसम विभाग मुंबई के उपमहानिदेशक केएस होसालिकर ने ट्वीट किया, मानसून अरब सागर की ओर आगे बढ़ रहा है. इससे महाराष्ट्र में मानसून के दाखिल होने के अनुकूल माहौल बन रहा है.
अगले दो-तीन दिन में कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में मानसून सक्रिय हो जाएगा. इसके बाद गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. महाराष्ट्र में मानसून के आगमन के साथ ठाणे, रायगढ़, दक्षिण कोकण, पुणे, कोल्हापुर, सातारा और सांगली में जोरदार बारिश होने का अनुमान है.