Indore News : होटल मशाल पर छापा, कोरोना नियमो की धज्जियां उड़ाकर चालू थी पार्टी

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर : अभी अभी कलेक्टर मनीष के निर्देश पर जिला प्रशासन ओर किशनगंज पुलिस ने मिलकर होटल मशाल पर छापा मारा है। होटल मशाल में कोरोना गाइडलाइंस के नियमो की धज्जियां उड़ाकर पार्टी चल रही थी जिसमे 60 से 70 लोग मौके पर मिले है। खास बात ये की होटल का बार भी खुला हुआ मिला है। जहा जमकर जाम झलक रहे थे।

जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने होटल मैनेजर पर धारा 151 सहित 188 में कार्यवाई की है वही होटल को सील करने की कार्यवाई जारी है। मामले में होटल मालिक पर भी कार्यवाई होना है। कलेक्टर मनीष सिंह ने सख्त निर्देश दिए हुए है कि अगर कोई भी कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करेगा तो उसकी सजा भुगतने के लिए तैयार रहे। इससे पहले भी नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्यवाई हो चुकी है।