इंदौर : शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी टीकाकरण तेज़, सांसद शंकर लालवानी ने देपालपुर में किया ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ और टीका लगवाने आई महिलाओं और युवाओं का हौंसला बढ़ाया। साथ ही लालवानी बोले-
- टीका है ज़रुरी।
- युवाओं से ज़्यादा वैक्सीनेशन की अपील की
- सांसद लालवानी ने की बुजुर्गों से आत्मीय मुलाकात
सांसद लालवानी ने कहा कि मा.प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और मा.मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में तेज़ी से वैक्सीन लगाने का काम हो रहा है। इंदौर में टीकाकरण की रफ्तार बेहद तेज़ है और हम ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से वैक्सीन लगवाएंगे।इसके बाद सांसद लालवानी ने देपालपुर के हिम्मतगढ़ गांव पहुंचकर किसानों से बुआई के बारे में जानकारी ली व समस्याएं जानी , व बुजुर्गों के साथ आत्मीय मुलाकात की और उनसे वैक्सीन लगवाने तथा कोरोना से सम्बंधित सावधानियों के पालन का आग्रह किया।सांसद लालवानी सोयाबीन रिसर्च सेंटर द्वारा सोयाबीन की पैदावार बढ़ाने के लिए आयोजित वर्चुअल बैठक में अपना संबोधन दिया और राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में उठाए कदमों की जानकारी दी।
सांसद लालवानी का गौप्रेम जगज़ाहिर है और वे अक्सर गौशाला पहुंचकर गायों की सेवा करते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर भी वे गायों के बीच पहुंचे और उनकी पूजा की।सांसद लालवानी देपालपुर दौरे पर भाजपा नेता चिंटू वर्मा के घर हुई गमी पर शोक व्यक्त करने पहुंचे और उनकी कुशलक्षेम जानी।