Indore News : UNLOCK को लेकर जिला प्रशासन सख्त, व्यापारियों को समझाइश देकर सेनिटाइज़ेशन करवाया

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : आज इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्र. 1 में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आज व्यापारिक क्षेत्र का संयुक्त दौरा किया तथा कोरोनावायरस में जिला प्रशासन की गाइडलाइन की जानकारी दी एवं क्षेत्र में सैनिटाइजेशन करवाया। आज प्रातः 8:00 बजे से भाजपा पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता व जिला अपर कलेक्टर श्री अभय बड़ेकर ने मल्हारगंज, एम.जी. रोड, कैलाश मार्ग व बड़ा गणपति के व्यापारिक क्षेत्रों में दौरा किया, और शासन व प्रशासन की गाइडलाइन की समझाइश दी।

व्यापारी बंधुओ को #UNLOCK को लेकर कोरोना की गाइडलाईन समझायी व सेनिटाइज़ेशन करवाया। हैंड माइक से व्यापारियों को श्री गुप्ता व श्री बेडेकर करने संबोधित किया।साथ उपस्थित रहे SDM श्री पराग जैन, मल्हारगंज थाना इनचार्ज श्री प्रीतमसिंह ठाकुर, क्राइसिस समिति के सदस्य व भाजपा नगर उपाध्यक्ष श्री जयदीप जैन, मंडल अध्यक्ष श्री कपिल शर्मा व वार्ड क्राइसिस समिति के सदस्य।