राम रहीम की अचानक बिगड़ी तबीयत, कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल में कराया गया भर्ती

Mohit
Published on:

हरियाणा के रोहतक जिले की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की तबीयत बिगड़ने पर उसे पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है. राम रहीम को पेट मे दर्द की शिकायत के बाद पीजीआई में भर्ती करवाया गया है. गुरुवार सुबह करीब 7 बजे राम रहीम को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से पीजीआई लाया गया. इससे पहले 12 मई को भी ब्लड प्रेशर की समस्या के कारण राम रहीम को इसी अस्‍पताल में लाया गया था.

हरियाणा के रोहतक जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, राम रहीम सिंह की तबीयत बिगड़ने से उसे पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि राम रहीम को पेट में काफी तेज दर्द होने की शिकायत थी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी की अनुसार, आज यानी गुरुवार की सुबह करीब सात में राम रहीम को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से अस्पताल लाया गया.

बता दें कि 12 मई को भी ब्लड प्रेशर की समस्या के कारण राम रहीम को इसी अस्‍पताल में लाया गया था. राम रहीम इस बार कोविड जांच कराने के लिए तैयार हो गया है. पिछली बार उसने कोविड जांच कराने से मना कर दिया था. पीजीआई में राम रहीम का सीटी स्कैन किया गया. पेट और दिल की जांच की गई. फिलहाल उसका स्वास्थ्य सामान्य है और उसे वापस जेल भेजा गया.