मंत्री सिलावट ने राठौर परिवार में पहुंचकर व्यक्त की शोक संवेदना

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 1, 2021

इंदौर : अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री रतन सिंह जी राठौड़ पीपी साहब के परिवार में हुई दुखद घटनाओं मैं अपनी संवेदनाएं प्रगट करने हेतु मध्यप्रदेश शासन के कद्दावर कैबिनेट मंत्री एवं स्वर्गीय अजय राठौर के अभिन्न मित्र आदरणीय श्री तुलसीराम जी सिलावट अपने साथी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सदस्य आदरणीय श्री राजू सिंह चौहान के साथ श्री जय कुमार जी एवं जितेंद्र जी राठौर के निवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी एवं अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के विधि प्रकोष्ठ के संयोजक, अतिरिक्त लोक अभियोजक आदरणीय श्री अभिजीत सिंह जी राठौड़ एडवोकेट के साथ पहुंचे।


मंत्री जी ने अपनी शोक संवेदना प्रगट करते हुए कहा कि अजय भैया और मैंने एक साथ मिलकर राजनीति शुरू की थी वह मेरे साथी ही नहीं बल्कि मेरे भाई की तरह थे उनका साथ छोड़ना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है जिसकी भरपाई होना असंभव है। मैं अपनी ओर से अपने परिवार की ओर से तथा मध्यप्रदेश शासन की ओर से अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। अजय भैया के ना रहने से परिवार यह ना समझे की हम अकेले पड़ गए हैं।