नई दिल्ली: देश जहां एक ओर गंभीर महामारी कोरोना से जूझ रहा है वहीं इन दिनों एलोपैथी VS आर्युवेद के मामले में विवाद मचा हुआ है। इस बीच आपको बता दे कि योग गुरु रामदेव का बड़ा बयान आया है। जिसमें बाबा रामदेव ने कहा है कि हमारा अभियान ऐलोपैथी व श्रेष्ठ डाक्टर्स के खिलाफ नहीं है। हम मॉडर्न मेडिकल साइंस और डॉक्टर्स का सम्मान करते हैं।
यदि एलोपैथी में सर्जरी व लाइफ सेविंग ड्रग्स हैं तो शेष 98% बीमारियों का योग-आयुर्वेद में स्थायी समाधान है, हम इंटीग्रेटेड पैथी के पक्ष में है।
योग-आयुर्वेद को स्यूडो-साईंस और अल्टरनेटिव थैरेपी कहकर मजाक उड़ाना व नीचा दिखाने की मानसिकता को देश बर्दाश्त नही करेगा। pic.twitter.com/IJddqSTQ2E— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) May 31, 2021
इतना ही नहीं रामदेव ने यह भी कहां कि अभियान उन ड्रग माफियाओं के खिलाफ है जो 2 रुपये की दवाई को 2000 में बेचते हैं और गैरजरूरी ऑपरेशन व टेस्ट और अनावश्यक दवा का धंधा करते हैं। रामदेव ने कहा है, हम इस विवाद को खत्म करना चाहते हैं।
उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए योग गुरु रामदेव ने लिखा है, यदि एलोपैथी में सर्जरी व लाइफ सेविंग ड्रग्स हैं तो शेष 98% बीमारियों का योग-आयुर्वेद में स्थाई समाधान है, हम इंटीग्रेटेड पैथी के पक्ष में है। योग-आयुर्वेद को स्यूडो-साइंस और अल्टरनेटिव थेरेपी कहकर मजाक उड़ाना व नीचा दिखाने की मानसिकता को देश बर्दाश्त नहीं करेगा।