Indore News: क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक जारी, अनलॉक पर जल्द फैसला आने की संभावना

Ayushi
Published on:

इंदौर में अनलॉक को लेकर हाल ही में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक शुरू हुई है। जिसमें जल्द ही अनलॉक को लेकर फैसला सामने आ सकता है। बताया जा रहा है कि रविवार को हुई बैठक में फैसला नहीं हो पाया जिसकी वजह से आज वापस से बैठक शुरू की गई। जो बैठक रविवार को की गई थी उसमें अनलॉक को लेकर कई सुझाव आए। इन्हीं सुझावों के आधार पर आज एक बार फिर समिति की बैठक हो रही है और निर्णय लिया जाएगा।

बता दे, अभी तक तय है कि 1 जून से शहर में आम आदमी की रोजमर्रा की चीजों की दुकानों के अलावा कई अन्य कारोबार खोले जाएंगे। हालांकि इंदौर की संक्रमण दर को देखते हुए इनमें ज्यादा छूट नहीं दी जाएगी। बताया जा रहा है कि रेसीडेंसी कोठी पर हुई आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में तय किया गया है कि अनलॉक के लिए राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। साथ ही स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए भी कुछ निर्णय लिए जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, आज की बैठक में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे, संभागायुक्त डा. पवन शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक हरिनारायणाचारी मिश्र, कलेक्टर मनीष सिंह, डीआइजी मनीष कपूरिया, आयुक्त नगर निगम प्रतिभा पाल और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशुचंद्र उपस्थित हैं।