इस बार कोरोना की दूसरी लहर ने कइयों के अपनों को छीन लिया है, इस लहर में कई बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है, ऐसे में कई राज्य सरकार ने अनाथ हुए बच्चों को लेकर कई बड़े एलान किये है, ऐसे में अनाथ हुए बच्चों के लिए केंद्र सरकार ने भी बड़ा एलान किया है।
इस कोरोना लहर में जिन बच्चो ने अपने माता पिता को खोया है, उनके लिए पीएम कार्यालय मुताबिक यह घोषणा हुई है, कि अंत हुए बच्चों को PM केयर्स फंड से 10 लाख रुपए की मदद दी जाएगी, साथ ही बच्चो का पढाई का खर्च भी सरकार द्वारा ही उठाया जाएगा, इतना ही नहीं 18 साल की उम्र तक हर महीने आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही माता-पिता या अभिभावक दोनों को खोने वाले सभी बच्चों को उम्र 23 साल होने पर भी 10 लाख रुपए की सहायता भी दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने घोषणा की है कि “कोरोना के कारण माता-पिता या अभिभावक दोनों को खोने वाले सभी बच्चों को PM केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत मदद दी जाएगी। साथ ही इन बच्चों को आयुष्यमान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। इसका प्रीमियम PM केयर्स फंड से दिया जाएगा, हायर एजुकेशन के लिए अगर लोन लिया है तो उसमें राहत दी जाएगी, साथ ही इस लोन का ब्याज भी इसी फंड से दिया जाएगा।”