इंदौर में नवीन शिक्षा नीति और इसके क्रियान्वयन पर देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के कुलपतियों द्वारा विचार मंथन करने के लिए एसडीपीएस वूमंस कॉलेज और ग्लोबल फाउंडेशन ऑफ रिसर्च एंड एकेडमिक डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वाधान में और जीएफएआरएडी अध्यक्ष डॉ रमेश मंगल की अध्यक्षता में 29 और 30 मई को नेशनल वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है. जिसका समय 4:00 से 5:30 तक रखा गया है. इस वेबीनार में शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी कई प्रख्यात हस्तियां अपने विचार रखेंगे चीफ गेस्ट के तौर पर इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली के कुलपति प्रोफ़ेसर नागेश्वर राव और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर ए के पांडे मौजूद रहेंगे.
गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर एमएस यूनिवर्सिटी वडोदरा गुजरात से कुलपति प्रोफेसर परिमल व्यास.
Dept of education Jjt यूनिवर्सिटी राजस्थान के डायरेक्टर और शिक्षाविद bhuban chandra.
वैश्णव विद्यापीठ इंदौर से कुलपति प्रोफेसर उपेंदर धार.
आरएमबी यूनिवर्सिटी अलवर से कुलपति प्रोफेसर जे पी यादव मौजूद रहेंगे.
वही स्पेशल गेस्ट के तौर पर विजया स्वजातीय सेक्रेटरी एनडीपीएस वूमंस कॉलेज मौजूद रहेंगी.
Sdps वूमंस कॉलेज से प्रिंसिपल डॉ आराधना चौकसे.
डॉ सोमा मिश्रा और प्रोफ़ेसर लता मंगलानी webinar के दौरान मौजूद रहेंगे इस webinar की कोऑर्डिनेटर.
प्रोफेसर डॉक्टर जानवी चंदवानी और डॉ हिमांशु अग्रवाल है टेक्निकल कोऑर्डिनेटर सविता पंजाबी है.
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों और शिक्षाविदों के लिए पूरी तरीके से खुला है वह गूगल मीट के जरिए इस में सम्मिलित हो सकते हैं.
इस webinar के यूट्यूब पार्टनर घमासान डॉट कॉम और न्यूज़ चैनल पार्टनर के एन एन न्यूज़ है.
इच्छुक लोग इस नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पंजीकृत कर सकते हैं.
लिंक: https://forms.gle/871tjnsEnt5SD1b39
साथ ही इस वेबिनार में शामिल होने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
लिंक: https://meet.google.com/fto-fzhw-vcm