इंदौर में नवीन शिक्षा नीति और इसके क्रियान्वयन पर विचार मंथन के लिए आयोजित हो रहा Webinar

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 28, 2021

इंदौर में नवीन शिक्षा नीति और इसके क्रियान्वयन पर देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के कुलपतियों द्वारा विचार मंथन करने के लिए एसडीपीएस वूमंस कॉलेज और ग्लोबल फाउंडेशन ऑफ रिसर्च एंड एकेडमिक डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वाधान में और जीएफएआरएडी अध्यक्ष डॉ रमेश मंगल की अध्यक्षता में 29 और 30 मई को नेशनल वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है. जिसका समय 4:00 से 5:30 तक रखा गया है. इस वेबीनार में शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी कई प्रख्यात हस्तियां अपने विचार रखेंगे चीफ गेस्ट के तौर पर इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली के कुलपति प्रोफ़ेसर नागेश्वर राव और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर ए के पांडे मौजूद रहेंगे.

गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर एमएस यूनिवर्सिटी वडोदरा गुजरात से कुलपति प्रोफेसर परिमल व्यास.

इंदौर में नवीन शिक्षा नीति और इसके क्रियान्वयन पर विचार मंथन के लिए आयोजित हो रहा Webinar

Dept of education Jjt यूनिवर्सिटी राजस्थान के डायरेक्टर और शिक्षाविद bhuban chandra.

वैश्णव विद्यापीठ इंदौर से कुलपति प्रोफेसर उपेंदर धार.

आरएमबी यूनिवर्सिटी अलवर से कुलपति प्रोफेसर जे पी यादव मौजूद रहेंगे.

वही स्पेशल गेस्ट के तौर पर विजया स्वजातीय सेक्रेटरी एनडीपीएस वूमंस कॉलेज मौजूद रहेंगी.

Sdps वूमंस कॉलेज से प्रिंसिपल डॉ आराधना चौकसे.

डॉ सोमा मिश्रा और प्रोफ़ेसर लता मंगलानी webinar के दौरान मौजूद रहेंगे इस webinar की कोऑर्डिनेटर.

प्रोफेसर डॉक्टर जानवी चंदवानी और डॉ हिमांशु अग्रवाल है टेक्निकल कोऑर्डिनेटर सविता पंजाबी है.

यह कार्यक्रम विद्यार्थियों और शिक्षाविदों के लिए पूरी तरीके से खुला है वह गूगल मीट के जरिए इस में सम्मिलित हो सकते हैं.

इस webinar के यूट्यूब पार्टनर घमासान डॉट कॉम और न्यूज़ चैनल पार्टनर के एन एन न्यूज़ है.

इच्छुक लोग इस नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पंजीकृत कर सकते हैं.

लिंक:  https://forms.gle/871tjnsEnt5SD1b39

साथ ही इस वेबिनार में शामिल होने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

लिंक: https://meet.google.com/fto-fzhw-vcm