जयपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल यहां ब्रह्मपुरी इलाके में गुरुवार की देर रात को एक ट्रीटमेंट प्लांट से जहरील गैस लीक हुई. इसकी जानकारी मिलत ही एसडीआरएफ और नगर निगम सहित कई सुरक्षा एजेंसियां तत्काल मौके पर पहुंची और हालात को देखते हुए कई कॉलोनियां खाली करवाई. इस दौरान गैस रिसाव से दो नगर निगम कर्मचारियों सहित कई लोगों की हालत गंभीर रूप से बिगड़ गई.
बताया जा रहा है कि जयपुर के घनी आबादी वाले इलाके में हुये इस खतरनाक गैस के रिसाव के खतरे को देखते हुये सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में स्थित गोविंद विहार पश्चिम, नगर निगम कॉलोनी और सरकारी क्वार्टरों सहित कई कॉलोनियों को खाली करवाया है. बता दें कि फ़िलहाल गैस रिसाव के कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं अभी हालात थोड़े काबू में बताये जा रहे हैं.