कोरोना कर्फ्यू के पालन के लिए नागरिकों को कर रहे हैं प्रेरित : डीआईजी

Mohit
Published on:

इंदौर । कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी  मनीष कपूरिया एवं आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आज प्रातः शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया एवं कैंटोनमेंट एरिया के निरीक्षण के दौरान कैंटोनमेंट क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, दूध, मेडिसिन व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो इस हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

कलेक्टर, डीआईजी, आयुक्त द्वारा प्रातः 8:30 बजे से विजय नगर चौराहे से निरीक्षण प्रारंभ किया गया। विजयनगर, mr10 रोड होते हुए बापट चौराहा, सुख लिया स्थित स्कीम नंबर 70 की कॉलोनी में संक्रमित परिवार के सदस्यों से चर्चा की गई और उन्हें समझाइश भी दी गई।

इसके पश्चात बापट चौराहा होते हुए सुभाष नगर, नंदा नगर, मैं कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु बनाए गए कैंटोनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। सुभाष नगर के पास सर्वहारा नगर में संक्रमित परिवार के सदस्यों से चर्चा की गई उनके हालचाल पूछे गए किसी प्रकार की कठिनाई तो नहीं है जब भी जानकारी ली गई। परिवार के सदस्यों एवं आसपास के पड़ोसियों से वैक्सीनेशन के संबंध में भी चर्चा की गई। इस अवसर पर पूर्व एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौड़ एवं वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समिति के सदस्य भी उपस्थित थे।

कलेक्टर एवं आयुक्त द्वारा निगम अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कैंटोनमेंट एरिया में निवासरत परिवारों को मूलभूत सुविधाएं जैसे कि पेयजल, दूध, मेडिसिन आदि सुविधाएं उपलब्ध यह भी सुनिश्चित करें। इसके साथ ही कैंटोंमेंट क्षेत्र में लगाए गए बेरीगेट के प्रवेश मार्ग पर निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए गए ताकि कैंटोंमेंट क्षेत्र में किसी नागरिक को कोई तकलीफ या असुविधा हो तो वह निगम अधिकारियों को सूचना दे सके ।

अधिकांश कैंटोंमेंट क्षेत्र में संक्रमण कम हो रहा है– कलेक्टर

इसके पश्चात कलेक्टर, डीआईजी एवं आयुक्त ने जिला प्रशासन नगर निगम के अन्य अधिकारी के साथ परदेसी पुरा, सर्वहारा नगर, नंदा नगर, सुभाष नगर, भंडारी ब्रिज, जेल रोड, राजवाड़ा, खजूरी बाजार, एमजी रोड, मल्हारगंज, टोरी कॉनर, बड़ा गणपति, रामचंद्र नगर चौराहा, वीआईपी रोड, शिक्षक नगर, कॉलोनी नगर, सुखदेव नगर, एरोड्रम थाना के पीछे, सुखदेव नगर, सोमानी नगर, अशोक नगर, किला मैदान रोड, 15वीं बटालियन चौराहा, मरीमाता चौराहा, पोलो ग्राउंड रोड, नारायण बाग एवं अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।

कलेक्टर सिंह, डीआईजी कपूरिया एवं आयुक्त पाल द्वारा जोन क्रमांक 16 वार्ड क्रमांक 74 स्थित अशोक नगर एवं जोन क्रमांक 3 वार्ड क्रमांक 57 स्थित नारायण बाग में कोरोना संक्रमित फैलाव को रोकने हेतु बनाए गए कैंटोंमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया गया इस मौके पर कलेक्टर, डीआईजी व आयुक्त द्वारा संक्रमित परिवारों के सदस्यों से चर्चा की गई साथ ही अन्य रहवासियों से चर्चा की गई। इस मौके पर कलेक्टर एवं आईजी द्वारा संक्रमित परिवार के सदस्यों के साथ ही आसपास के निवासियों व पड़ोसियों से भी स्वास्थ्य की जानकारी ली गई एवं असुविधा के संबंध में भी पूछताछ की गई तथा वैक्सीन नेशन के संबंध में भी जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बहुत जरूरी है कि आप अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाएं। इसके साथ ही संक्रमित परिवारों के अलावा निवासरत अन्य परिवारों को मूलभूत सुविधाएं जैसे कि पेयजल दूध मेडिसिन एवं अन्य आवश्यक सुविधा प्राप्त करने में कोई परेशानी ना हो। इस हेतु निगम अधिकारी यहां रहने वाले परिवारों से प्रतिदिन आकर मिले और उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई हो तो उसे दूर करें तथा उनका सहयोग किया जाए !

कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा बनाए गए कैंटोंमेंट क्षेत्र में जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन की टीम द्वारा लगातार संक्रमित क्षेत्रों का वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के दौरान अधिकांश संक्रमित क्षेत्रों एवं कैंटोंमेंट क्षेत्र में रहवासियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है और संक्रमण की दर भी कम हो रही है।

कोरोना कर्फ्यू के पालन के लिए नागरिकों को कर रहे हैं प्रेरित– डीआईजी

डीआईजी मनीष कपूरिया ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लागू किए गए शहर में कोरोना करफ्यू के दौरान प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जनता को प्रेरित किया जा रहा है जिसमें जनता सहयोग भी कर रही है एवं संक्रमण को रोकने में यह बहुत ही आवश्यक है कि जितना हो सके लोग अपने घर में सुरक्षित रहे।

आयुक्त प्रतिभा पाल ने इस अवसर समस्त पीएचई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में बनाए गए कैंटोनमेंट एरिया में पानी की कोई समस्या ना हो इस हेतु प्रतिदिन ऐसे क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहवासियों से चर्चा करें इसके साथ ही किसी भी क्षेत्र में पानी की शिकायत पर तुरंत समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त द्वारा समस्त जोनल अधिकारी, सीएसआई, सहायक राजस्व अधिकारी, पीएचई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह कैंटोनमेंट एरिया में रहवासियों से संपर्क में रहें किसी भी प्रकार की कोई असुविधा होने पर समस्या का तत्काल निराकरण करने के भी निर्देश दिए गए।