गृहमंत्री का कमलनाथ पर जोरदार तंज, कहा- अब राहुल गांधी पर है नज़र

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 27, 2021
narottam mishra

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हाल ही में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ पर लगातार जुबानी हमले कर रहे हैं। अभी हाल ही में एक बार फिर उन्होंने कहा है कि कमलनाथ आपदा में अवसर ढूंढ रहे हैं। उनकी नजर अब राहुल गांधी की सीट पर है। उन्होंने कांग्रेस के नारे कमलनाथ लाओ प्रदेश बचाओ पर अपनी राय देते हुआ तंज कसा है कि कमलनाथ आपदा में अवसर ढूंढ रहे हैं।

पूरी पार्टी को सड़क पर ले आये। अब उनका ध्यान राहुल गांधी की सीट पर है। आपको बता दे, गृहमंत्री के निशाने पर हर बार या तो कमलनाथ रहते हैं या फिर दिग्विजय सिंह। दरअसल, जैसे ही इन नेताओं का कोई बयान या इनसे जुड़े मुद्दे आते हैं तो नरोत्तम मिश्रा हमला करने से नहीं चूकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री ने अभी मौजूदा दौर में मध्यप्रदेश में कोरोना के हालात के बारे में भी जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि अब हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा। इसके लिए सबको साथ आना होगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कोरोना पर राहत भरी खबरें मिल रही हैं। कोरोना की दूसरी लहर के कहर के बाद अब हालात धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 6 गुनी हो गयी है।