दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को अब एक साल होने वाला है। ऐसे में एक बार फिर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति इमोशनल हो गई है। उन्होंने हाल ही में बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर एक ऐलान भी किया है। दरअसल, पिछले साल सुशांत 14 जून में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। ऐसे में अभी उनकी डेथ एनिवर्सरी में कुछ दिन बाकी हैं लेकिन उन्हें अब तक कोई नहीं भुला पाया है।
हर दिन वह याद किये जाते है। उनकी याद बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी आए दिन अपने भाई को याद कर इमोशनल हो जाती है। ऐसे में इस बार इमोशनल होकर श्वेता ने जून के पूरे महीने को अपने भाई के नाम पर डेडीकेट करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है कि मैं जून के पूरे महीने पहाड़ों पर एकांतवास पर जा रही हूं।
वहां इंटरनेट और सेल की सुविधा नहीं होगी। भाई के निधन का एक साल उनकी मधुर यादों के साथ शांति में बिताऊंगी। उनका शरीर भले ही एक साल पहले साथ छोड़ गया लेकिन जिन वैल्यूज के लिए वो खड़े रहें,वह आज भी है। बुद्ध पूर्णिमा की सबको शुभकामनाएं। आपको बता दे, इंस्टाग्राम पर भी श्वेता ने पोस्ट किया तो लोगों ने उन्हें साहस और संबल देने वाले कमेंट करते हुए दिवंगत एक्टर के लिए अपना प्यार जताया।