व्हाइट फंगस का हैरान कर देने वाला मामला आया सामने, मरीज की आंतों में हो रहा छेद

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 27, 2021
corona vaccine

देशभर में कोरोना संकट के बीच ब्लैक और व्हाइट फंगस ने चिंता काफी बढ़ा दी है. वहीं हाल ही में दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. दरअसल, जिसमें फंगस के कारण महिला की आंतों में छेद हो गए हैं. व्हाइट फंगस ने इस तरह के नुकसान का ये दुनिया में पहला केस है.

बता दें कि यह मामला दिल्ली के सर गंगाराम अस्पतालमें सामने आया है. अस्पताल के मुताबिक, 49 साल की एक महिला 13 मई 2021 को सर गंगा राम अस्पताल के इमरजेंसी में लाई गई थीं. तब उसके पेट में असहनीय दर्द था एवं उल्टियों के साथ वह कब्ज़ से पीड़ित थी. महिला कैंसर से पीड़ित थी और कुछ वक्त पहले ही उसकी कीमोथेरेपी भी हुई थी.

वहीं, जब अस्पताल में उसका सीटी स्कैन किया गया, तो आंतों में छेद होने का पता लग पाया. अस्पताल में चार घंटे चली सर्जरी के बाद महिला की फ़ूड पाइप, छोटी आंत एवं बड़ी आंत में हुए छेदों को बंद कर दिया एवं द्रव्य लीक को रोक दिया.