UP News: मास्क न पहनने पर पुलिस ने युवक के हाथ-पैर में ठोकी कील

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 26, 2021

एक बार फिर इस महामारी में यूपी पुलिस का शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, इस बार की घटना काफी डरावनी है क्योंकी इस बार पुलिस ने क्रूरता की सारी हदो को पार कर दिया है। ये मामला यूपी के बरेली का है। बरेली के थाना बारादरी के जोगी नवादा में मास्क न पहनने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया उसके बाद जो हुआ इससे आपका भी दिल देहल उठेगा।

इस सख्श को मास्क न पहने होने पर पुलिस ने अरेस्ट तो किया लेकिन उसके बाद इस सख्श के परिजनों ने भी पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने इस युवक के हाथ और पैरों में कीलें ठोक दी।

UP News: मास्क न पहनने पर पुलिस ने युवक के हाथ-पैर में ठोकी कील

UP News: मास्क न पहनने पर पुलिस ने युवक के हाथ-पैर में ठोकी कील

ये है पूरा मामला –
युवक की मां ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 3 सिपाहियों ने उनके बेटे को मास्क न लगा होने पर उठा ले गए, जब चौकी पर गए तो जानकारी मिली कि बेटे को कहीं भेजा गया है, जब परिजनों ने बेटे की तलाश की तो उनको वह गंभीर अवस्था में मिला और उसके हाथ-पैरों में कीलें लगी हुईं थीं। इतना ही नहीं महिला का कहना है कि जब वो इस बात की शिकायत करने थाने गई तो वहां भी उन्हें धमकाया गया जिसके बाद पीड़ित की मां ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास गुहार लगाई है.

UP News: मास्क न पहनने पर पुलिस ने युवक के हाथ-पैर में ठोकी कील