टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में अब अफ्रीकन चीते देखने को मिलेंगे। बताया जा रहा है कि श्योपुर के कूनो पालपुर नेशनल पार्क में जल्द ही अफ्रीकन चीते आने वाले हैं। दरअसल, कोरोना के बीच अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस साल दिसंबर तक उनका रीलोकेशन हो सकता है। इसको लेकर केंद्र सरकार ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। लंबी बातचीत के बाद केंद्र सरकार ने अफ्रीकी चीतों को कूनो पालपुर में बसाने का कार्यक्रम तैयार किया है।
ऐसे में केंद्रीय वन विभाग द्वारा ये जानकारी दी गई है कि केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने अफ्रीकी चीतों को भारत लाने की तैयारी कर ली है। इसको लेकर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव जे एस चौहान का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका के लुप्तप्राय वन्यजीव ट्रस्ट ईडब्ल्यूटी ने पांच नर और तीन मादा देने पर सहमति जताई है। इस सहमति के बाद केंद्र सरकार ने चीतों को मध्यप्रदेश में बसाने का कार्यक्रम जारी किया है।
शेड्यूल –
चीतों को भारत लाने का जो कार्यक्रम तैयार किया गया है उसके अनुसार, जुलाई महीने में अफ्रीकन चीतों को वहां से रेस्क्यू किया जाएगा। साथ ही अक्टूबर-नवंबर में उन्हें भारत लाया जाएगा। बताया जा रहा है कि दिसंबर तक चीते कूनो पालपुर में पहुंच जाएंगे।
स्वागत की तैयारी –
आपको बता दे, जब से चीतों के आने की खबर मिली है कूनो पालपुर पार्क का पूरा स्टाफ खुश है। सभी नए मेहमानों के स्वागत की तैयार कर रहे हैं। घास का मैदान और शिकार के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं। ऐसे में अफ्रीकन चीते कूनो पालपुर में अनुकूल माहौल पा सकें।